नाहन में 4 अगस्त को होगा कैम्पस इंटरव्यू
नाहन में 4 अगस्त को होगा कैम्पस इंटरव्यू
नाहन जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज पलाडिस इंडिया प्राइवेट लि0, [M/S Pladis India Private Ltd.] गांव ओगली, यमुना नगर रोड़, कालाअंब में 10 पद हेल्पर तथा 05 पद जूनियर आपरेटर व शिक्षु [Apprentice]के पदों को भरा जाना है जिसके लिए रोजगार कार्यालय नाहन में 04 अगस्त, 2025 को भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं, आईटीआई (वेलडर, इलेक्ट्रीशन, मकेनिकल) रखी गई है, कम्पनी द्वारा कार्य अनुभव के आधार पर न्यूनतम वेतन 11250 रूपये दिया जाएगा।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा व अनुभव प्रमाण-पत्र यदि हो तो अवश्य साथ लाएं।
उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डला हुआ है। जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं