चंबा में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत: भरमौर चौक पर लगाए देवदार के पौधे
चंबा में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत: भरमौर चौक पर लगाए देवदार के पौधे
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
नगर परिषद चंबा की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भरमौर चौक के पास बुधवार को देवदार के पौधे रोपे। यह अभियान नगर परिषद की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल की देखरेख में आयोजित किया गया। नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने पौधारोपण करके अभियान का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया।
नीलम नैय्यर ने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल वातावरण में हरियाली बढ़ाना है बल्कि अपने मातृत्व प्रेम को प्रकृति से जोड़ते हुए एक संवेदनशील और जिम्मेदार समाज की दिशा में कदम बढ़ाना भी है। इस पहल के तहत लगाए गए देवदार के पौधे न केवल क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता में वृद्धि करेंगे बल्कि वातावरण को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक भी बनाएंगे।
नगर परिषद की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि इस अभियान के पांच सौ देवदार के पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने शहरवासियों से इस अभियान में अपनी भागेदारी सुनिश्चित बनाते हुए पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का आहवान भी किया है।
इस मौके पर नगर परिषद की कनिष्ठ अभियंता नीतिका ठाकुर, सहित कार्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं