स्पीति घाटी के टीलंग नाला में बाढ़ आने से जन जीवन अस्त व्यस्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्पीति घाटी के टीलंग नाला में बाढ़ आने से जन जीवन अस्त व्यस्त

 स्पीति घाटी के टीलंग नाला में बाढ़ आने से जन जीवन अस्त व्यस्त 


काजा : ओम बौद्ध /

जन जातीय जिला लाहौल स्पीति के उप मंडल काजा के अंतर्गत टीलंग नाला में बादल फटने से भारी तबाही मची है जिससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है स्थानीय पंचायत के उप प्रधान राजीव कुमार ने बताया कि टीलंग नाले में बादल फटने से आई बाढ़ ने रंगरिक और खुरिक गांव के कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है दो घर पूरी तरह मलबे में दब गए हैं जबकि 5 से 7 मकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है बताया जा रहा है कि कई घरों के शौचालय भी बह गए हैं और लगभग 21 किसानों की आलू और मटर की फैसले पूरी तरह बर्बाद हो गई है उन्होंने बताया कि नदी नालों में जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी के कारण कई संपर्क मार्ग टूट गए हैं जिससे इन गांव तक सामग्री पहुंचाना मुश्किल हो गया है वहीं काजा की उपमंडलाधिकारी शिखा ने बताया कि स्वयं पहुंच कर राहत कार्यों की निगरानी कर रही है l उन्होंने कहा कि रास्तों को खोलने और प्रभावितों तक सहायता पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है शिखा ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें और आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले उन्होंने स्थानीय लोगों को भी नदी नालों और भूसंखलन संभावित क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो l

कोई टिप्पणी नहीं