जिला मुख्यालय केलांग में तहसीलदार न होने से लोगों में रोष लोगों के कार्य लटके : रवि ठाकुर
जिला मुख्यालय केलांग में तहसीलदार न होने से लोगों में रोष लोगों के कार्य लटके : रवि ठाकुर
केलांग : ओम बौद्ध /
ज़िला मुख्यालय केलांग में तहसीलदार का पद बीते एक सप्ताह से खाली पड़ा है, जिससे राजस्व से जुड़े तमाम कार्य प्रभावित हो गए हैं। एसटी, एससी, बोनाफाइड, चरित्र प्रमाण पत्र से लेकर भूमि से संबंधित कार्यों की फाइलें लंबित पड़ी हैं। साथ ही होम स्टे पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूरी तरह से रुक गई है। बैंकों से ऋण लेने के कामकाज भी ठप्प पड़ गए हैं। केलांग में तैनात तहसीलदार का एक सप्ताह पहले मंडी स्थानांतरण हो गया था। सरकार ने केलांग के लिए नए तहसीलदार की तैनाती के आदेश तो जारी कर दिए, लेकिन संबंधित अधिकारी ने अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है, जो रोज़ाना ज़रूरी प्रमाण पत्रों और ज़मीन से जुड़े कार्यों के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रही है।
पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लाहुल-स्पीति में विकास कार्य ठप्प हैं। तहसीलदार जैसे अहम पद को खाली छोड़ देना सरकार की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्रों के अभाव में विद्यार्थी, परीक्षार्थी और सामान्य नागरिक सभी परेशान हैं। सरकार की नई नीति के अंतर्गत स्थानीय लोगों ने होम स्टे पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन एफिडेविट व भूमि दस्तावेज तैयार न होने से प्रक्रिया अधर में लटक गई है। इससे पर्यटन सीज़न में स्थानीय लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
सरकार को तत्काल केलांग में तहसीलदार की नियुक्ति सुनिश्चित करनी चाहिए।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नए तहसीलदार को कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि जनहित के कार्य सामान्य रूप से शुरू हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं