1 युवती व 2 युवकों से मणिकर्ण पुलिस ने की चरस बरामद
1 युवती व 2 युवकों से मणिकर्ण पुलिस ने की चरस बरामद
23 जुलाई को पुलिस थाना मणिकर्ण की टीम द्वारा रास्कट (मणिकर्ण-बरशैणी रोड) पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी (नं. PB70L-5557) को चैकिंग हेतु रोका गया। तलाशी के दौरान स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों अनुज (33 वर्ष), पुत्र सुरेश कुमार, निवासी मकान नंबर 356, सरकारी मॉडल हाई स्कूल के पास, सेक्टर 29-A, 30, चंडीगढ़ एवं एक युवती, निवासी गुन्नू घाट, नाहन, जिला सिरमौर के कब्जे से कुल 114 ग्राम चरस बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस थाना मनीकर्ण में धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं