कोठीगेहरी में बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया उपभोक्ता, ₹86,193 का जुर्माना वसूल - Smachar

Header Ads

Breaking News

कोठीगेहरी में बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया उपभोक्ता, ₹86,193 का जुर्माना वसूल

 कोठीगेहरी में बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया उपभोक्ता, ₹86,193 का जुर्माना वसूल 


रिवालसर : अजय सूर्या /

विधुत विभाग उपमंडल रिवालसर के अंतर्गत आने वाले अनुभाग कोठीगेहरी में विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक उपभोक्ता को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। विभाग की यह कार्रवाई कनिष्ठ अभियंता दीवान चन्द एवं सहकर्मी नितिन के संयुक्त निरीक्षण के दौरान की गई।

जानकारी के अनुसार उक्त उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहा था, जिसे मौके पर ही पकड़ा गया। इसके पश्चात उपमंडल रिवालसर के सहायक अभियंता श्री चिन्तन प्रकाश ने त्वरित संज्ञान लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की तथा उपभोक्ता से ₹86,193 का जुर्माना वसूल किया।

सहायक अभियंता चिन्तन प्रकाश ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की बिजली चोरी से परहेज़ करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी को बिजली चोरी की जानकारी प्राप्त होती है तो तुरंत विभाग को सूचित करें। विभाग ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगा ताकि विद्युत व्यवस्था को नुकसान से बचाया जा सके।

विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि बिजली चोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं