डोभी स्थित काली ओडी माता मंदिर में हुआ खीर का आयोजन
डोभी स्थित काली ओडी माता मंदिर में हुआ खीर का आयोजन
सैंकडों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
सोमवार को डोभी स्थित काली ओडी मंदिर में खीर का आयोजन किया गया l इस अवसर पर मंदिर के प्रांगण में सैंकडों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया l काली ओडी माता के कारदार जय चंद उर्फ जोनू ने बताया कि माता काली ओडी मंदिर में प्रतिवर्ष श्रावण माह के पहले सोमवार को खीर का आयोजन किया जाता है । हर्ष की बात है कि इस खीर आयोजन में पहली बार देवता थान ने शिरकत की जिस के साथ दर्जनों कारकूनों ने भी भाग लिया l मंदिर में देर रात तक श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर इलाके को भक्तिमय बना दिया l थान देवता के कारदार वीर चन्द ने बताया कि माता काली ओडी के निमंत्रण पर पहली बार देवता का रथ सजा कर इस आयोजन में भाग लिया गया है l जिस का सभी देवलूओ ने माता के दरबार में आ कर अपना शीश नवाजा l
कोई टिप्पणी नहीं