शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज के छात्रों ने 132 किलो ठोस कचरा एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज के छात्रों ने 132 किलो ठोस कचरा एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया

 शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज के छात्रों ने 132 किलो ठोस कचरा एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया


 पालमपुर : केवल कृष्ण /

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय की NSS इकाई द्वारा प्लान संस्था के हिलदारी प्रोजेक्ट के सौजन्य से महाविद्यालय में "सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंट "के तहत सफाई अभियान चलाया गया । इसमें महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के 70 स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और 132 किलोग्राम ठोस अपशिष्ट इकट्ठा किया। हिलदारी प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं राहुल , अक्षित, काजल ,ज्योति ,श्रद्धा और वाणी ने स्वयंसेवकों को अपने आसपास की सफाई के बारे में अवगत कराया l इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० पंकज सूद ने कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवियों की श्रम शक्ति और लग्न की प्रशंसा की और ऐसे अभियानों की भविष्य में निरंतरता बनाए रखने को प्रोत्साहित किया।

 इस अवसर पर प्रोफेसर कल्पना ऋषि,NSS प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर राजीव भूरिया तथा प्रोफेसर पूनम शर्मा भी उपस्थित रहे l

कोई टिप्पणी नहीं