धार बीट में एक पिकअप गाड़ी से खैर के 40 अवैध मौछे बरामद
धार बीट में एक पिकअप गाड़ी से खैर के 40 अवैध मौछे बरामद
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
ज्वाली वन संपदा की रक्षा और अवैध कटान पर रोक के लिए नगरोटा सूरियां रेंज में वन विभाग ने एक सराहनीय कार्रवाई को अंजाम दिया। बीती रात रेंज अधिकारी श्री सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने गश्त के दौरान धार बीट में तड़के करीब 2:30 बजे एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 74,6599 में से मौके पर 40 अवैध रूप से खैर के मौछे बरामद किए। जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख आंकी गई है।
वन रेंज अधिकारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी धार बीट से कुछ लोग खैर लकड़ी के अवैध कटान करके लकड़ी ले जा रहे हैं विभाग द्वारा अपनी टीम के साथ तुरंत कार्रवाई करते हुए मौका पर पहुंची तो सड़क के किनारे एक पिकअप ट्राला तथा एक ऑलटो कार नंबर एचपी 36,B-3106 खड़ी थी तथा कुछ लोग उन गाड़ियों में खैर के मौछे डाल रहे थे जब इन लोगों से परमिट इत्यादि मांगा तो यह कोई भी दस्तावेज इत्यादि नहीं दिखा पाए जिसपर राहुल कुमार,बालकृष्ण,नीरज कुमार तथा सौरभ कुमार वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और गाड़ियों व लकड़ी को जब्त कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं