अभय सिंह चौटाला ने बबेली में चखा शीला नेगी के सिडू का स्वाद - Smachar

Header Ads

Breaking News

अभय सिंह चौटाला ने बबेली में चखा शीला नेगी के सिडू का स्वाद

 अभय सिंह चौटाला ने बबेली में चखा शीला नेगी के सिडू का स्वाद 


मनाली : ओम बौद्ध /

हरियाणा के अभय सिंह चौटाला आज कल कुल्लू मनाली लाहौल की वादियों का लुत्फ ले रहे हैं l कल उन्होंने बबेली में शीला नेगी के ढाबा में सिडू का स्वाद लिया l शीला नेगी ने बताया कि उन्हें विशेष रूप से फोन कॉल आया था कि आप के यहां स्वादिष्ट सिडू को चखा जाए l इन के बबेली ढाबा में पहुंचने पर शीला ने खुशी जताई और बुधवार को चौटाला लाहौल के पूर्व विधायक रवि ठाकुर से भी मुलाकात की l

अभय सिंह चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव हैं। अभय चौटाला हरियाणा ऐलनाबाद से लगातार 4 बार विधायक चुने गए थे। वे पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवी लाल के पौत्र व पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ओम प्रकाश चौटाला के पुत्र हैं जो लाहुल घूमने आए हैं वुधवार को जिस्पा में रवि ठाकुर से भी मुलाकात की l ठाकुर ने लाहुली परम्परा से सम्मानित किया। और कई मुद्दों पर चर्चा भी की

कोई टिप्पणी नहीं