दो दिन से नगरोटा सूरियां के साथ लगती पांच पंचायतों की बिजली बंद - Smachar

Header Ads

Breaking News

दो दिन से नगरोटा सूरियां के साथ लगती पांच पंचायतों की बिजली बंद

दो दिन से नगरोटा सूरियां के साथ लगती पांच पंचायतों की बिजली बंद


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

नगरोटा सूरियां के साथ लगती पंचायत में रातको हुई भारी बारिश और आसमानी बिजली गिरने से दो बड़े पीपल के वृक्ष बिजली के ट्रांसफार्मर पर गिरने से भारी नुकसान हुआ तथा जिस स्ट्रक्चर पर यह ट्रांसफॉर्मर बिजली के रखे पूरी तरह की क्षतिग्रस्त हो गए हैं और बिजली की तारे भी टूट गई जिसके कारण करीब पांच पंचायतों लुदरेट कथोली खबलल बरियाल नंदपुर इत्यादि बिजली बुरी तरह से प्रभावित हो गईहै और बंद पड़ी है समाचार लिखे जाने तक यानी 24 घंटेसे अधिक समय हो गया है बिजली बंद है तथा इसके ठीक होने की संभावना अभी तक कम है जिसके कारण पीने के लिए पानी भी नहीं नलकों में नही आया विद्युत विभाग के कर्मचारी तथा स्थानीय लोग भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ विद्युत बहाली के लिए सुबह से लगे हुए है लेकिन इतना नुकसान हुआ है कि अभी तक विद्युत सप्लाई नहीं हो पीई है क्योंकि सुबह से भारी बारिश के कारण काम नहीं हो पाया ट्रांसफार्मर पर जो वृक्ष गिरे थे उन्हें तो काट दिया गया लेकिन बिजली के पोल खंबे तथा जो स्ट्रक्चर बना हुआ था ट्रांसफार्मर रखने के लिए ठीक नहीं हो पाया है क्योंकि वह टूट गया हैऔर नाही बिजली की तारे ठीक हो पाई हैं सभी ग्रामीण इसके कारणअंधेरे में है 

 उधर जब इस विषय पर विद्युत विभाग के एसडीओ कपिलदेवसे बात की त़ो उन्होंने बताया कि दो बड़े वृक्षों के गिरने से ट्रांसफार्मर तो बच गए हैं लेकिन बाकी जगह बहुत नुकसान हुआ है खंभे तारे तथा स्ट्रक्चर जो ट्रांसफार्मर के लिए बनाया हुआ था बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है इसके कारण चार अन्य ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं विभागके कर्मचारी इसेठीक करने के लिए लगे हुए हैं साथ में जनता भी सहयोग दे रही है ‌ टेंपरेरी तोर पर बिजली बहाल कर दी जाएंगी तथा इसे बिल्कुल ठीक करने के लिए कुछ समय लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं