कारगिल विजय दिवस के सफल आयोजन हेतु पालमपुर में बैठक आयोजित
कारगिल विजय दिवस के सफल आयोजन हेतु पालमपुर में बैठक आयोजित
एसडीएम नेत्रा मेती ने की बैठक की अध्यक्षता
पालमपुर : केवल कृष्ण /
एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समयबद्ध एवं सुनियोजित ढंग से सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रशासन एवं पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस अवसर पर स्थानीय कॉलेजों के एनसीसी के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि युवा पीढ़ी को शहीदों के बलिदान के बारे में जानकारी मिले और उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार हो।
बैठक में डीएसपी लोकेन्द्र नेगी, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम पालमपुर विकास शर्मा, तहसीलदार साजन बग्गा, पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के अध्यक्ष रमेश डढ़वाल, उपाध्यक्ष संतोष कटोच, महासचिव रंजीत कटोच व प्रेस सचिव कुलदीप राणा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं