आईटीआई डोहग के साथ वाले मैदान में होंगे ड्राइविंग टेस्ट व पासिंग: एस.डी.एम. - Smachar

Header Ads

Breaking News

आईटीआई डोहग के साथ वाले मैदान में होंगे ड्राइविंग टेस्ट व पासिंग: एस.डी.एम.

 आईटीआई डोहग के साथ वाले मैदान में होंगे ड्राइविंग टेस्ट व पासिंग: एस.डी.एम.


जोगिन्दर नगर जोगिन्दर नगर में होने वाली आगामी पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट अब गलू मेला मैदान के स्थान पर आईटीआई डोहग के साथ वाले मैदान में लिया जाएगा।  

एस.डी.एम. जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आगामी 25 जुलाई को निर्धारित ड्राइविंग टेस्ट अब गलू मेला मैदान की जगह डोहग आईटीआई के साथ लगते मैदान में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को होने वाली वाहनों की पासिंग भी इसी मैदान में की जाएगी।

उन्होंने ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वाले आवेदकों से अब नए स्थान आईटीआई डोहग के साथ लगते मैदान में उपस्थित होने का आह्वान किया है।


कोई टिप्पणी नहीं