तीन दिनों से लगातार बारिश से नदी किनारे रहने वाले लोग भी सहमे
तीन दिनों से लगातार बारिश से नदी किनारे रहने वाले लोग भी सहमे
मनाली : ओम बौद्ध /
मनाली व आस पास के इलाकों में तीन दिन से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। कहीं मटमैला पानी आ रहा है तो कहीं पेयजल सप्लाई ही बाधित हो गई है। बारिश के बाद नदी नालों के उफान पर आने से लोग खौफ के साये में है।
मंगलबार को सुबह से ही हो रही बारिश से लोग परेशान और डर के साय में नजर आए । कुल्लू के सेंज घाटी और मण्डी के सराज में बारिश और बाढ से हुए भारी नुकसान के बाद अब कुल्लू मनाली में भी बारिश की बूंदे गिरते ही लोग दहशत में आ जातें हैं ।सुबह से हो रही बारिश के कारण मनाली के आसपास नदी नालों में पानी का जलस्तर काफ़ी बढ़ गया है जिस कारण पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है । मनाली के आसपास इलाकों में मटमैले पानी आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है ।चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लगातार हो रही बारिश ने किसानो और बागवानों की चिंता बढ़ा दी है ।मनाली चंडीगढ़ मार्ग पर यातायात बंद होने के कारण नकदी फसलों को मंडी तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है । मनाली प्रशासन ने भी ऑरेंज अलर्ट से लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है ।मनाली विधान सभा से विधायक भुवनेश्वर गोड़ ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को नदी नालों के समीप ना जाने और बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलने की अपील की है । उधर कुल्लू फलोत्पादकसंघ के अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी से आग्रह किया कि सीजन के चलते कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए क्यूं कि घाटी में सेव, पलम, नाशपाती इत्यादि की फसल तैयार हो चुकी है और किसान व बागवानों की यह साल भर की मेहनत है l रोड बंद होने से घाटी के बागवानों और किसानों भारी क्षति होगी l
कोई टिप्पणी नहीं