जनजातीय जिला लाहौल घाटी में सब्जियों के सीजन चरम पर शुरू हो गया है । - Smachar

Header Ads

Breaking News

जनजातीय जिला लाहौल घाटी में सब्जियों के सीजन चरम पर शुरू हो गया है ।

 जनजातीय जिला लाहौल घाटी में सब्जियों के सीजन चरम पर शुरू हो गया है ।


केलांग : ओम बौद्ध /

जनजातीय जिला लाहौल घाटी में सब्जियों के सीजन चरम पर शुरू हो गया है । घाटी में मटर , आइस वर्ग , लिपी , ब्रोकली और फूलगोभी आदि सब्जियां तैयार हो गई हैं और किसान इन सब्जियों को सब्जी मंडी भेज रहे हैं । निचले इलाकों में बारिश के चलते और मंडी इलाके में रोड बंद होने के कारण इस वर्ष लाहौल घाटी के किसानों को आइस वर्ग ,मटर फूलगोभी और ब्रोकली के अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं। इस साल आइस वर्ग के दाम 5 रूपये से 10 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं। जबकि यही आइस वर्ग के दाम पिछले साल 170 से 180 रूपये प्रति किलो दिए । लेकिन कम दाम मिलने पर किसानों के चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही है । और अन्य सब्जियों के दाम भी कम ही मिल रहे है

कोई टिप्पणी नहीं