महिला की बलियाँ छीन कर दो बाइक सवार फरार - Smachar

Header Ads

Breaking News

महिला की बलियाँ छीन कर दो बाइक सवार फरार

 महिला की बलियाँ छीन कर दो बाइक सवार फरार


पठानकोट

 पंगोली के शहीदी गेट के सामने से मैन डिफेंस रोड पर दो अज्ञात वाइक सवार युवकों की ओर से एक महिला की कानो की दो सोने की बालिया, झपटने का मामला सामने आया है, जिसके लिए पीडित महिला संतोष कुमारी निवासी श्री गुरू रविदास मोहल्ला पंगोली ने शाहपुर कंडी पुलिस स्टेशन में अपनी दोनों सोने की बालियों की स्नेचिंग होने की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता महिला संतोष कुमारी ने बताया कि पिछले दिन वह किसी काम के लिए डिफेंस रोड के पंगोली चौक के समीप शहीदी गेट के खडी थी तो उस समय डिफेंस रोड से दो युवक अपने मोटरसाइकल पर सवार हो कर आए तथा उसके पास रूक गए तथा आपस में बाते करने लगे, जिस कारण महिला ने बतया कि उसने उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तथा अचानक से एक युवक उनकी पीठ के पीछे आ कर पीछे से उनके दोनों कानों की सोने की बालिया खींच कर मोटर साइकल पर सवार हो कर ममून की तरफ भाग गए। महिला ने बताया कि जब उक्त युवक ने उसके कानों से सोने की बालियां खींची , तो उसने शोर मचाया ,परंतु तब तक उक्त दोनों अज्ञात युवक अपनी बाइक को तेज भगा कर ममून की तरफ भाग गए, जिसके लिए उसकी ओर से शाहपुर कंडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। शाहपुर कंडी पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी एएसआई सुरिंद्र कुमार ने बताया कि उक्त महिला की शिकायत के आधान अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 304 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा साथ लगते सीसीटीवी केमरों को खंगाला जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं