भरमौर के मच्छेतर ग्रीमा वाया सीयूर इसमें एक परिवार के तीन लोग थे जिसमें पिता और बेटा घायल है मां हादसे में मर गई है - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमौर के मच्छेतर ग्रीमा वाया सीयूर इसमें एक परिवार के तीन लोग थे जिसमें पिता और बेटा घायल है मां हादसे में मर गई है

 भरमौर के मच्छेतर ग्रीमा वाया सीयूर इसमें एक परिवार के तीन लोग थे जिसमें पिता और बेटा घायल है मां हादसे में मर गई है


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

भरमौर के मच्छेतर ग्रीमा वाया सीयूर मार्ग पर एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घायलों को भरमौर के नागरिक अस्पताल ले जाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मृतकों के शव कब्जे में ले लिए हैं जिनका पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

 घायलों में भी एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। ये घटना रविवार करीब 5:30 बजे रेटन गांव के समीप ही घटी है। वाहन गिरने की आवाजें सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को भरमौर अस्पताल ले गए। सभी सवार अगासन गांव के ही रहने वाले थे। मृतकों की पहचान शंकर दास पुत्र हरिया निवासी अगासण तथा बांको देवी पत्नी ओम प्रकाश के रूप में हुई है। जबकि घायलों में ओम प्रकाश पुत्र कोंर,चमन लाल पुत्र सराफ तथा आर्यन पुत्र ओम प्रकाश शामिल हैं। इस घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य थे जिनमें ओम प्रकाश, बांको देवी तथा आर्यन शामिल हैं,जिनमें से बांको देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि ओम प्रकाश तथा उसके बेटे आर्यन को चम्बा रैफर कर दिया गया है तथा तीसरे घायल चमन लाल पुत्र सराफ निवासी अगासण को भी चम्बा रैफर किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं