पतली कूहल पुलिस ने दो लोगों से चिट्ठे की पकड़ी बड़ी खेप - Smachar

Header Ads

Breaking News

पतली कूहल पुलिस ने दो लोगों से चिट्ठे की पकड़ी बड़ी खेप

 पतली कूहल पुलिस ने दो लोगों से चिट्ठे की पकड़ी बड़ी खेप 


पतलीकूहल : ओम बौद्ध /

पतलीकूहल पुलिस को गश्त के दौरान 15 मील पुल के समीप शिव बावडी पर चिट्ठा की बड़ी खेप बरामद हुई l थाना प्रभारी इंद्र सिंह के अनुसार दिलबाग सिंह (35) पुत्र मंजीत सिंह मकान नंबर 387/ A अपर बेली चाराना सतवरी एलोरा जम्मू कश्मीर व एक अन्य यक्ति गुरमीत सिंह (43) पुत्र चंदा सिंह मकान नंबर 21 केसी कॉलोनी त्रिकुटा नगर जम्मू कश्मीर के पास से 24 ग्राम चिट्ठा बरामद किया l पुलिस के अनुसार आरोपी जम्मू से स्विफ्ट कार JK 02 BK 0106 में सवार हो कर मनाली की ओर आ रहे थे l जैसे ही इन्होंने गश्त लगाती पुलिस गाड़ी को देखा तो यह लोग घबरा गए l और पुलिस ने शक के आधार पर इनकी तलाशी ली l तो चिट्ठा की बड़ी खेप इनकी कार से बरामद हुई l मुख्य आरक्षी संजय कुमार द्वारा इस का अन्वेषण किया जा रहा है l पुलिस जांच में जुटी है कि चिट्ठा की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई और कहां बेची जानी थी l पतलीकूहल पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम 21,29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानवींन शुरू कर दी है l पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने केस की पुष्टि की है

1 टिप्पणी:

  1. Aj tak patlikhul Poolice walo ne yah ke men chitta bechne wale to pakde nai wo Aj bi khula gum rhe hai kyon wo ache gar se isi liye Poolice bi inka kuch nai kar pati

    जवाब देंहटाएं