पतली कूहल पुलिस ने दो लोगों से चिट्ठे की पकड़ी बड़ी खेप - Smachar

Header Ads

Breaking News

पतली कूहल पुलिस ने दो लोगों से चिट्ठे की पकड़ी बड़ी खेप

 पतली कूहल पुलिस ने दो लोगों से चिट्ठे की पकड़ी बड़ी खेप 


पतलीकूहल : ओम बौद्ध /

पतलीकूहल पुलिस को गश्त के दौरान 15 मील पुल के समीप शिव बावडी पर चिट्ठा की बड़ी खेप बरामद हुई l थाना प्रभारी इंद्र सिंह के अनुसार दिलबाग सिंह (35) पुत्र मंजीत सिंह मकान नंबर 387/ A अपर बेली चाराना सतवरी एलोरा जम्मू कश्मीर व एक अन्य यक्ति गुरमीत सिंह (43) पुत्र चंदा सिंह मकान नंबर 21 केसी कॉलोनी त्रिकुटा नगर जम्मू कश्मीर के पास से 24 ग्राम चिट्ठा बरामद किया l पुलिस के अनुसार आरोपी जम्मू से स्विफ्ट कार JK 02 BK 0106 में सवार हो कर मनाली की ओर आ रहे थे l जैसे ही इन्होंने गश्त लगाती पुलिस गाड़ी को देखा तो यह लोग घबरा गए l और पुलिस ने शक के आधार पर इनकी तलाशी ली l तो चिट्ठा की बड़ी खेप इनकी कार से बरामद हुई l मुख्य आरक्षी संजय कुमार द्वारा इस का अन्वेषण किया जा रहा है l पुलिस जांच में जुटी है कि चिट्ठा की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई और कहां बेची जानी थी l पतलीकूहल पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम 21,29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानवींन शुरू कर दी है l पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने केस की पुष्टि की है

कोई टिप्पणी नहीं