छन्नी में घर जमाई बनकर रह रहा एक दामाद 7.06 ग्राम चिट्टे का साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे, हुआ गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

छन्नी में घर जमाई बनकर रह रहा एक दामाद 7.06 ग्राम चिट्टे का साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे, हुआ गिरफ्तार

 छन्नी में घर जमाई बनकर रह रहा एक दामाद 7.06 ग्राम चिट्टे का साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे, हुआ गिरफ्तार


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें इंदोरा के पुलिस थाना डमटाल के छन्नी में घर जमाई बन कर रह रहा एक दामाद 7.06 चिट्टे के साथ पुलिस के हाथ लगा है.

जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस द्बारा जारी प्रेसरिलीज के माध्यम से रविवार सुबह 8 बजे मिली जानकारी अनुसार आकाशदीप पुत्र सर्फू सिंह निबासी महताबपुर तहसील मुकेरिया (पंजाब) छन्नी स्थित अपने ससुराल में रह रहा था.

जहाँ पर उसके पास से 7.06 ग्राम चिट्टा पुलिस के हाथ लगा है.

जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाही को आगे बढ़ा दिया है.

बताया पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेडे गए अभियान को आगे भी जारी रखा जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं