हमीरपुर में बाइक दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, जांच जारी
हमीरपुर में बाइक दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, जांच जारी
हमीरपुर ज़िले के भोरंज उपमंडल के अंतर्गत धीरड़ गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मझौह-चौक, डाडू के समीप, सड़क किनारे बाइक फिसलने से कपिल देव (उम्र 40 वर्ष), पुत्र बसन्त राम, निवासी मझौह, डा. नगरोटा गाज़ियाँ, तहसील भोरंज, की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की उपस्थिति में घटनास्थल का निरीक्षण किया।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बाइक (HR10W4179) सड़क पर स्किड होकर खैर के पेड़ से टकराई, और फिर बाइक कपिल देव पर गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कोई आपराधिक या संदिग्ध कारण सामने नहीं आया है, और जांच भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं