राजस्व सम्बन्धी कार्यों को समयबद्ध रूप से करें पूर्ण-उपायुक्त। - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजस्व सम्बन्धी कार्यों को समयबद्ध रूप से करें पूर्ण-उपायुक्त।

 राजस्व सम्बन्धी कार्यों को समयबद्ध रूप से करें पूर्ण-उपायुक्त।


कुल्लू : ओम बौद्ध /

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने आज मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार राजस्व अधिकारियों को राजस्व सम्बन्धी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने वर्चुअल मोड से राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश दिए।

उन्होंने दौर जमाबंदी के कार्य को 31 जुलाई तक पूर्ण करके इसके रिकॉर्ड को जमा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी राजस्व खातों की आधार सीडिंग के कार्य को भी तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी प्रकार के ऑडिट पैरा को समायोजित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने भूमि की रजिस्ट्री प्रपत्रों के मामलों की स्कैनिंग तथा इसके रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन के भी निर्देश दिए।

उन्होंने जिले के समस्त लोगों से भी अपील की है कि जिनके भूमि संबंधी खातों की केवाईसी पूर्ण नहीं हुई है वे अपने क्षेत्र के पटवारखाने में जाकर अपनी केवाईसी पूर्ण करने का कार्य शीघ्रता से करें।

बैठक में सभी उपमंडलाधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी डॉ गणेश, सहित सभी तहसीलदार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं