नूरपुर पुलिस ने छन्नी में छापामारी दौरान चिट्टा बरामद किया, व्यक्ति व औरत पुलिस हिरासत में
नूरपुर पुलिस ने छन्नी में छापामारी दौरान चिट्टा बरामद किया, व्यक्ति व औरत पुलिस हिरासत में
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गए अभियान के अन्तर्गत 22 जुलाई को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए पुलिस थाना डमटाल के अधीन छन्नी में जसविन्द्र पाल उर्फ फौजी पुत्र स्व० राजेन्द्रपाल व परमजीत उर्फ पग्गा पत्नी स्व० राजेन्द्रपाल दोनों निवासी गांव व डा० छन्नी त० इन्दौरा जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान गांव छन्नी में छापामारी के दौरान 14.68 ग्राम हैरोईन / चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जिस पर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ दिनांक 22.07.25 अधीन धारा 21, 29-61-85 एनडी&पीएस एक्ट पंजीकृत पुलिस थाना डमटाल किया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा। जसविन्द्र पाल उर्फ फौंजी पुत्र स्व० राजेन्द्रपाल व परमजीत उर्फ पम्मा पत्नी स्व० राजेन्द्रपाल दोनों अभ्यस्थ अपराधी हैं। दोनों आरोपियों पर पहले से ही बहुत से मुकदमें दर्ज हैं। जिन का विवरण निम्नलिखित है -
जसविन्द्र पाल उर्फ फौजी पुत्र स्व० राजेन्द्रपाल निवासी गांव व डा० छन्नी 10 इन्दौरा जिला कांगड़ा।
1. 91/12 DTD 11/03/12 U/S 15 NDPS ACT रिकवरी 5 KG 700 GM पोस्ता भूकी
2. 40/13 दिनांक 10/06/13 धारा 15 एनडीपीएस अधिनियम पीएस सार पठानकोट
3. 36/16 दिनांक 17/04/16 धारा 22 एनडीपीएस अधिनियम थाना दीना नगर
4. 123/19 दिनांक 27/10/19 धारा 27 एनडीपीएस अधिनियम पीएस डिवीजन 02 पठानकोट
5. 66/22 दिनांक 01/05/22 धारा 21.29 एनडीपीएस अधिनियम पीएस डिवीजन 02 पठानकोट
परमजीत उर्फ पम्मा पत्नी स्व० राजेन्द्रपाल निवासी गांव व डा० छन्नी त० इन्दौरा जिला कांगड़ा।
1. 32/96 डीटीडी आबकारी अधिनियम पी.एस इंदौरा
2. 65/96 डीटीडी आबकारी अधिनियम पी.एस इंदौरा
3. 285/96 दिनांक 17/9/96 आबकारी अधिनियम पीएस इंदौरा
4. 490/96 दिनांक 25/12/96 आबकारी अधिनियम पीएस इंदौरा
5. 132/97 डीटीडी आबकारी अधिनियम पी.एस इंदौरा
कोई टिप्पणी नहीं