भरमाड़ में रोमांचक वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न: तलवाड़ा विजेता, नशे से दूर रहने का संदेश
भरमाड़ में रोमांचक वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न: तलवाड़ा विजेता, नशे से दूर रहने का संदेश
भरमाड़ : राजेश कतनौरिया /
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ के खट्टा यूथ कलव के सौजन्य से आज एक दिवसीय बालीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी करनैल सिंह के कर कमलों द्बारा किया गया ! जिसमें लगभग 22 टीमों नै भाग लिया ! क्लब के सदस्य हरीश कुमार , मोहित कुमार , हर्ष कुमार , अभी कुमार, अंकुश कुमार , कनिका कुमार खट्टा व रजत कुमार नै बताया हम सभी के सहयोग से आज एक दिवसीय दिन रात चलने वाली बालीवाल प्रतियोगिता करवाई गई ! जिसमें समापन के मौके पर भी शुभारंभ के मुख्यातिथि करनैल सिंह नै शिरकत की ! पहला सैमी फाइनल का मुकाबला तलवाड़ा की और आर्मी क्लब ज्वाली के बीच हुआ जिसमें तलवाड़ा टीम विजय रही ! दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शिववोथान कलव भरमाड़ व खडडू कलव कंदोर के बीच हुआ जिसमें शिववोथान कलव भरमाड़ विजय रही ! वहीं फाईनल मुकाबला शिववोथान कलव भरमाड़ और तलवाड़ा टीम के वीच हुआ ! जिसमें तलवाड़ा टीम विजेता और शिववोथान कलव भरमाड़ उप विजेता रही ! विजेता टीम को 3100 रूपये व उप विजेता टीम को 2100 रूपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ! वहीं मुख्यातिथि करनैल सिंह नै खट्टा यूथ कलव को 2100 रूपए दिए ! इस अवसर पर मुख्यातिथि करनैल सिंह नै कहा है कि बच्चों को खेल की भावना से खेलना चाहिये और नशे से दूर रहना चाहिए ! पढ़ाई के साथ साथ खेलों मैं भी रूचि दिखाना बहुत जरूरी है !
कोई टिप्पणी नहीं