वीर बजरंगी अखाड़ा दुराना के 2 पहलवान स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया में चयनित। - Smachar

Header Ads

Breaking News

वीर बजरंगी अखाड़ा दुराना के 2 पहलवान स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया में चयनित।

 वीर बजरंगी अखाड़ा दुराना के 2 पहलवान स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया में चयनित।


शाहपुर : जनक पटियाल /

जय वीर बजरंगी अखाड़ा दुराना के 2 पहलवान स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया में चयनित हुए है।जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।वहीं जानकारी देते हुए कोच विनोद राणा ने बताया कि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के उपरांत अखाड़ा शुरू किया। जिसमें इछुक खिलाड़ियों को फ्री कोचिंग दी जाती है । 2 साल से कोचिंग दें रहे हैं। अखाड़े के दो पहलवान गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके है। इस बार दो पहलवान रक्षित उर्फ कालू पहलवान(13) निवासी ठेहड़,पर्व भगालिया पहलवान।(12)निवासी दुराना हमीरपुर स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं) के ट्रायल में चयनित हुए हैं जिनकी सोमबार को जॉइनिंग है। जोकि क्षेत्र के लिए खुशी की बात है कि अब इन 2 पहलवानो को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।उंन्होने बताया कि पिछले एक साल से डिप्टी रेंजर जोगिंद्र राणा ने एक दुकान बच्चों को प्रैक्टिस के लिए फ्री दें रखी है। उंन्होने बताया कि ग्राउंड,शेड, कुश्ती मेट की मांग कर चुके है। उंन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को प्रतिभा बहुत है।लेकिन ग्राउंड न होने की बजह से युवा वंचित रह जाते हैं। उंन्होने युवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह, कृषि व पशुपालन मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार से मांग की है कि ग्राउंड ,शेड,व कुश्ती मेट मुहैया करवाई जाए।




कोई टिप्पणी नहीं