कंवर दुर्गा चंद कॉलेज में 'नशा मुक्त जयसिंहपुर' पर न्यायिक संवाद: छात्रों को जागरूक किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंवर दुर्गा चंद कॉलेज में 'नशा मुक्त जयसिंहपुर' पर न्यायिक संवाद: छात्रों को जागरूक किया गया

कंवर दुर्गा चंद कॉलेज में 'नशा मुक्त जयसिंहपुर' पर न्यायिक संवाद: छात्रों को जागरूक किया गया


पालमपुर : केवल कृष्ण /

आज दिनांक 21 जुलाई 2025 को कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुर में "ड्रग एब्यूज, एंटी रैगिंग लॉज़ एवं पर्यावरण संरक्षण कानूनों" पर महाविद्यालय के समस्त क्लब और समितियों( प्रहरी क्लब, रेड रिबन क्लब, रोड सेफ्टी क्लब, राष्ट्रीय सेवा इकाई, हेल्थ क्लब, इत्यादि) के संयुक्त तत्वाधान से एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता सिविल कोर्ट जयसिंहपुर की न्यायाधीश श्रीमती निकिता ताहिम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मादक पदार्थों के दुष्परिणाम, रैगिंग की विधिक रोकथाम तथा पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति सचेत करना रहा। 

इस अवसर पर जयसिंहपुर क्षेत्र की माननीय सिविल न्यायाधीश श्रीमती निकिता ताहिम अपनी टीम के साथ महाविद्यालय में उपस्थित रहीं। उनके साथ श्री अरुण चौधरी (एडवोकेट), श्री जितेन्द्र कुमार सूद (सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-2), श्री साहिल डोगरा (एडवोकेट), सुश्री अंकिता (एडवोकेट) तथा श्री विवेक कुमार (एडवोकेट) भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ एडवोकेट श्री अरुण चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों एवं उसके सामाजिक प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती निकिता ताहिम जी ने इस व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों को वीडियो प्रस्तुति एवं संवादात्मक सत्र के माध्यम से नशे के विरुद्ध जागरूक किया। उन्होंने NDPS एक्ट के प्रावधानों के साथ-साथ नशीले पदार्थों के सेवन से संबंधित विधिक प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा, "नशे की लत से केवल एक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है।"

इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रकार के नशे करने वाले व्यक्तियों के लिए होने वाली विभिन्न कानूनी कार्यवाही के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से जयसिंहपुर क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र जी ने मुख्य अतिथि श्रीमती निकिता ताहिम जी तथा उनकी समस्त टीम का हार्दिक धन्यवाद किया एवं स्मृतिचिह्न भेंट कर उनको सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर सुझाव पेटियां और शिकायत पेटियां स्थापित की गई हैं, जिनके माध्यम से छात्र किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों की जानकारी गोपनीय रूप से शिक्षकों तक पहुँचा सकते हैं।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य ने समस्त प्राध्यापक वर्ग और छात्रों का धन्यवाद किया।



कोई टिप्पणी नहीं