शिक्षा मंत्री 22 जुलाई को देओरी खनेटी में रेहाली मेले में होंगे शामिल
शिक्षा मंत्री 22 जुलाई को देओरी खनेटी में रेहाली मेले में होंगे शामिल
वॉलीबॉल टूर्नामेंट/सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
शिमला : गायत्री गर्ग /
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 22 जुलाई, 2025 को देओरी खनेटी का दौरा करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 22 जुलाई को दोपहर 1 बजे देओरी खनेटी में आयोजित रेहाली मेले में शामिल होंगे। इसके पश्चात शिक्षा मंत्री माँ देवी नंदा मंदिर प्रबंधन समिति खनेटी द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट/सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वह देओरी खनेटी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व जन शिकायतें सुनेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं