विधुत पेंशनर्ज फोरम के जवाइंट फ्रंट ने फतेहपुर में बैठक दौरान बोर्ड प्रबंधन को दी चेतावनी तुगलकी फरमान बापिस लो अन्यथा होगा आंदोलन
विधुत पेंशनर्ज फोरम के जवाइंट फ्रंट ने फतेहपुर में बैठक दौरान बोर्ड प्रबंधन को दी चेतावनी तुगलकी फरमान बापिस लो अन्यथा होगा आंदोलन
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
बिधुत पेंशनर्ज फोरम के जवाइंट फ्रंट ने बुधवार को फतेहपुर के एक निजी पैलेस में राज्य सचिव अश्वनी ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक कर बोर्ड प्रबंधन को चेतावनी दी है कि हाल ही में निकाले गए तुगलकी फरमान को बापिस लिया जाए अन्यथा आंदोलन होगा.
बैठक दौरान करीब 3 बजे मिडिया से रूबरू होते हुए जवाइंट फ्रंट के प्रदेश उपाध्यक्ष पबन मोहल ने कहा हाल ही में बोर्ड प्रबंधन ने कार्यलय पत्र निकाल बिभागीय कार्यलय परिसर में बैठक व रोष प्रदर्शन न करने के तुगलकी फरमान जारी किये हैं.
जिससे पूरा जवाइंट फ्रंट खफा है व बोर्ड प्रबंधन को चेतावनी देने के साथ ही अपील भी करता है कि उक्त फरमान को बापिस लिया जाए अन्यथा आंदोलन होगा..
साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भी अपील की है कि तुरंत जवाइंट फ्रंट को वार्ता के लिए बुलाया जाए ताकि जवाइंट फ्रंट की समस्याएँ व मांगे सरकार के टेबल पर रखी जा सके..
वहीं बिधुत बिभाग में बतौर आउटसोर्स ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों ने भी उनके लिए स्थाई नीति बनाने की अपील की है.. उन्होने कहा कि उन्हें डर है कि जिस तरह से स्मार्ट मीटर लगाने का प्रचलन चला है जिस कारण कहीं उन्हें बाहर का रास्ता न दिखा दिया जाए.
बताया मंडल फतेहपुर में करीब 11 आउटसोर्स कर्मचारी हैं जिन्हे उक्त डर सता रहा है..
उन्होने भी मुख्यमंत्री से अपील की है कि उनके लिए भी कोई न कोई स्थाई नीति बनाई जाए.
ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो पाए.
इस मौक़े पर जवाली से इंजीनियर कृष्ण धीमान, नूरपुर से रवि धीमान, रेहन से रमन कुमार, अमित कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार, संजीव शर्मा, लेख राज, रजत चौधरी, पबन शर्मा, रजत ठाकुर, बलकार चौधरी, राजमल,तरसेम, सुदर्शन सिंह, शिशुपाल,मैडम मोनिका, मैडम पंकज शर्मा सहित अन्य जवाइंट फ्रंट के सदस्य उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं