ज्वाली में बार-बार टूट रहा बूहल पुल, लोगों में विभाग के खिलाफ रोष; एक साल में चौथी घटना
ज्वाली में बार-बार टूट रहा बूहल पुल, लोगों में विभाग के खिलाफ रोष; एक साल में चौथी घटना
भरमाड़ : राजेश कतनौरिया /
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत भरमाड़ सिद्धपुरघाड़ - दरकाटी सम्पर्क मार्ग पर बूहल खडड पर वने पुल की अप्रोच वाल के साथ आज सुबह फिर एक बड़ा गड्ढा पड़ गया है ! एक साल मैं चौथी वार भारी गडडा पड़ जाने से लोग लोक निर्माण विभाग की लापरवाही बता रहे हैं ! प्राप्त जानकारी के अनुसार मैं अजय कुमार शर्मा भरमाड़ निवासी नै बताया कि सुबह साढ़े 6 बजे के करीब मैं अपनी गाड़ी मैं दरकाटी की ओर जा रहा था और मेरे आगे एक प्राइवेट बस स्कूल के बच्चों को लाने जा रही थी जैसे ही बस पुल के अंतिम किनारे से क्रास कर रही थी बस के निकलते ही भारी गडडा पड़ गया ! मैंने वहां पर ही गाड़ी को खड़ा करके दोनों तरफ पत्थर लगा दिये ताकि कोई गाड़ी बाला क्रास ना कर सके ! उसने बताया कि थोड़ी देर के वाद जिला कांगड़ा के युवा कांग्रेस के महासचिव सचिन गुलेरिया भी आ गये उन्होंने उसी समय लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को फोन द्बारा सूचित कर दिया गया ! विभाग की ओर से सुपरवाइजर सुशील कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंच गये थे !लगभग दोपहर 1 बजे तक मार्ग बंद रहा ! जिससे जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा ! सनद रहे कि तीन माह पहले भी इसी जगह पर भारी गडडा पड़ गया था और उसके वाद 21 जून को और 6 जुलाई को और अब 21 जुलाई को महीने मैं दो वार और एक बर्ष मैं चार बार गडडा पड़ जाना लोगों मैं चर्चा का विषय वना हुआ है ! लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी वार वार रेता वजरी डाल करके खाना पूर्ति कर रहे हैं ! कोई ज्यादा ध्यान नहीं दिया कि वार वार ऐसा क्यों हो रहा है ! जव पहली बार गडडा पड़ गया था तो तव मौसम भी अनुकूल था ! लेकिन विभाग उस समय हल्के मैं लिया था ! अगर उस समय सही काम किया हो तो वार वार यह परेशानी नहीं आती !स्थानीय निवासी सचिन गुलेरिया , मनीष गुलेरिया , पवन कुमार , नंदन गुलेरिया , मदन पठानियां नै बताया कि चाहे गर्मी हो चाहे ठंड के मौसम मैं जव भारी बारिश होती है तो वहां पर भारी गडडा पड़ जाता है ! इसका वड़ा कारण यह है कि पुल के उपरी हिस्से की ओर की अप्रोच वाल नीचे से खोखली हो चुकी है ! जिस कारण यह हो रहा है दूसरा कारण पानी का वहाव एक तरफ है ! विभाग द्बारा अभी कुछ समय पहले पानी के बहाव को बदलने के लिए जेसीबी लगाकर पानी को वहाब को दुसरी तरफ किया गया था ! लेकिन आज भारी बारिश के होने पानी का पानी फिर अपनी ओर चला गया ! इस पुल का निर्माण बर्ष 1990 मैं शुरू हुआ था ! पुल पर गडडा पडने से सैंकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ! लोगों ने लोकनिर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों व कृषि मंत्री चन्द्र कुमार से मांग कि है कि पुल की अप्रोच खोखली हो चुकी है ! अच्छी तरह से कंक्रीट डाल गंगा लगाया जाये ताकि यह बार बार ना हो !
इस बारे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अंकित चौधरी से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे फोन द्बारा जानकारी मिली थी कि वूहल पुल फिर बड़ा गडडा पड़ गया है फिलहाल उस गड्ढे को रेता वजरी व पत्थर डाल कर भर दिया जायेगा और यातायात को सुचारू रूप से चालू कर दिया है ! ताकि कोई भी राहगीर परेशान ना हों ! उन्होंने बताया बरसात खत्म होने के बाद इस समस्या का समाधान किया जायेगा !
कोई टिप्पणी नहीं