वल्लभ कॉलेज छात्र परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन मंडी : अजय सूर्या /
वल्लभ कॉलेज छात्र परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
मंडी : अजय सूर्या /
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी इकाई ने सोमवार को प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन सौंपा। परिषद ने यह ज्ञापन कॉलेज प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया, जिसमें प्रदेश स्तरीय कई अहम मांगों को रखा गया।
एबीवीपी इकाई के अध्यक्ष करन ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन में छात्र संघ चुनावों को बहाल करने, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को उचित रूप से लागू करने और प्रदेश में बढ़ते नशा कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की गई है। इसके साथ ही कॉलेज में लंबे समय से खाली पड़े शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरने का आग्रह भी सरकार से किया गया है।
करन ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध करवाने के लिए इन मांगों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक है। उन्होंने सरकार से इन सभी मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान परिषद के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं