परोथा में बारिश का कहर: गौशाला गिरने से 22 मवेशियों की मौत,
परोथा में बारिश का कहर: गौशाला गिरने से 22 मवेशियों की मौत,
चंबा। उपतहसील साहू की ग्राम पंचायत परोथा में भारी बारिश के करण दो मंजिला गौशाला के गिरने से बाईस मवेशियों की जिंदा दबाने से मौत हो गई। पंचायत प्रधान की सूचना पर हल्का पटवारी ने मौके का दौरा कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। आरंभिक अनुमान के मुताबिक प्रभावित को करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल प्रभावित परिवार को अभी तक उपमंडलीय प्रशासन की ओर से कोई राहत राशि नहीं मिल पाई है।
जानकारी के अनुसार परोथा पंचायत के डिंबा गांव के मान सिंह की दो मंजिला गौशाला बारिश के बीच ढह गई। प्रणाम स्वरूप गौशाला में बंधी भेड़ बकरियां तथा गाय और बछड़े की दबने से मौत हो गईं। पंचायत प्रधान के माध्यम से मिली सूचना पर हल्का पटवारी ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं