ज्वाली जल शक्ति विभाग के विश्रामगृह में लगी आग: बड़ा हादसा टला - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली जल शक्ति विभाग के विश्रामगृह में लगी आग: बड़ा हादसा टला

 ज्वाली जल शक्ति विभाग के विश्रामगृह में लगी आग: बड़ा हादसा टला


ज्वाली : दीपक शर्मा / 

उप मंडल जवाली के अंतर्गत जल शक्ति विभाग के विश्रामगृह जवाली में सुबह लगभग 9 बजे के करीब जल शक्ति विभाग विश्रामगृह की दूसरी मंजिल के एक कमरे में देर रात लाइटनिंग होने की वजह से ए सी में स्पार्किंग होने की वजह से आग लग गई| और कमरे के बाहर निकलते धुंए को चौकीदार ने देखते ही कमरे की ओर भागा तो दरवाजा खुल नहीं रहा था| उसके प्रांत चौकीदार ने तुरंत फायर ब्रिगेड जवाली की टीम को सूचना दी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड जवाली की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए जैसे ही विश्रामगृह की दूसरी मंजिल के कमरे में पहुंचे तो कमरे की गर्म हीट से दरवाजा खुल नहीं रहा था तथा शीशे टूट गए थे फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ लोगों की मदद के साथ दरवाजे को जोरदार धक्के से खोला तथा अंदर लगी आग पर काबू पाया|

 एसडीओ जल शक्ति विभाग पवन कौडल ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात लाइटिंग होने की वजह से इस कमरे में एसी में स्पार्किंग की वजह से आग लगने का कारण हो सकता है उन्होंने कहा कि अभी इसके बारे में पता नहीं चल रहा विद्युत विभाग के कर्मचारी बुलाए गए हैं तथा जानकारी हासिल की जा रही है उन्होंने कहा कि विश्रामगृह की सारी वायरिंग बिल्कुल ठीक है तथा आग लगने की जांच जारी है उन्होंने बताया कि कमरे में लगभग 2 लाख का नुकसान हुआ है जिसमें फर्नीचरऔर एसी जल गए हैं वही जवाली फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने पर लाखों का नुकसान पर काबू पाने में सफल हुए हैं |

कोई टिप्पणी नहीं