राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरकोटी में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत रोपे गए पौधे
राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरकोटी में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत रोपे गए पौधे
पौधों से आजीविका कमा सकते हैं लोग- रीठा ,आंवला, अनार हैं कमाई के साधन
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरकोटी शिक्षा खंड कियानी में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत वन विभाग, स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावकों केंद्रीय मुख्य शिक्षिका और विद्यालय के बच्चों और उनकी माताओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण और वातावरण को शुद्ध रखने, वन क्षेत्र बढ़ाने और अपने स्कूल के साथ साथ आस पड़ोस को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर इस दिवस को मनाया गया l वन विभाग की और से आए वन रक्षक ने बच्चों और अभिभावकों को पेड़ों के महत्त्व और पेड़ों से मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया l उन्होंने पौधारोपण की सही विधि और पौधारोपण के बाद पौधे को बचाने और उसके बढ़ने के साथ रखी जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी बच्चों औऱ अभिभावकों को दी l विद्यालय की केन्द्रीय मुख्य शिक्षिका श्रीमती हिम लता जी ने बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया, वन विभाग से आए वन रक्षक प्रिंस कुमार ने एवं उनके सहयोगी साथियों ने भी इस पौधारोपण में सहयोग किया l
राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरकोटी के प्रभारी सुनील जरियाल ने बताया कि विद्यालय में इस मौके पर SMC अध्यक्षा श्री मति आशा देवी, पूर्व समिति अध्यक्ष श्रीमती लता कुमारी, केन्द्रीय मुख्य शिक्षिका श्रीमती हिम लता, हंस राज , दिनेश कुमार, विनोद कुमारी, लता कुमारी, शशि कला, अनीता, हितेश कुमारी, सिलो कुमारी, पूजा, मीना कुमारी लता देवी, शकुंतला, कुंता देवी, बच्चों में प्रिंस, शनाया, शिवन्या, आरव , भारती,मनीष, प्रवीण, ध्रुव, भारती, वंशिका, शानवी, रूद्राशं, पंकज, परी , वर्षा और अरविंद ने अपनी अपनी माताओं के साथ विद्यालय में एक एक पेड़ रोपा l साथ ही उस पेड़ की सुरक्षा की शपथ भी पी l इस अवसर पर देवदार, कचनार, अनार और रीठे के पौधे रोपे गए l विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस मौके पर वन रक्षक महोदय एवं उनके सहयोगियों , वन मित्र केंद्रीय मुख्य शिक्षिका, विनोद कुमारी जी, हंस राज जी को विद्यालय की और से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l
विद्यालय प्रभारी सुनील जरियाल ने समस्त अभिभावकों, आए हुए अतिथियों, वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और विद्यालय स्टाफ में दिनेश कुमार जेबीटी, मल्टी टास्क वर्कर चरण दास और कुक कुंता देवी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया l
कोई टिप्पणी नहीं