पांच लाख युवाओं को नौकरी देने वाली सरकार बना रही ठगी का शिकार: गोविंद सिंह ठाकुर
पांच लाख युवाओं को नौकरी देने वाली सरकार बना रही ठगी का शिकार: गोविंद सिंह ठाकुर
मनाली : ओम बौद्ध /
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि सुख की सरकार अब प्रदेश के युवाओं को ठगने की तैयारी में है। चुनाव में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार अब ट्रैनी जॉब के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलबाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के साथ ही कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड को भंग कर दिया। जिससे रोजगार के द्वार बंद हो है। वह मनाली में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 2023 में अधीनस्थ चयन बोर्ड को निरस्त किया गया। इसके बाद मार्च 2024 में इसकी जगह हिमाचल प्रदेश चयन आयोग बनाया लेकिन अब तक इस आयोग ने एक भी नौकरी नहीं दी। फ़रवरी 2025 में सरकार ने ट्रैनी जॉब की पॉलिसी बनाई थी। अब इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलबाड़ है। बड़ी बड़ी डिग्री हासिल करने और कमीशन पास करने के बाद युवा दो साल के लिए ट्रैनी रखें जाएंगे। नौकरी लगने वाले प्रशिक्षु माने जाएंगे। दो साल के बाद उन्हें फिर परीक्षा के दौर से गुजरना होगा। इस अवधि में उन्हें न तों चिकित्सा भत्ता मिलेगा और न डीए। वेतन भी वेसिक वेतन का सिर्फ 60 प्रतिशत दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के नेताओ ने वादा किया था कि सरकार बनते ही एक लाख पक्की नौकरी दी जाएगी। न अनुबंध वाली नौकरी होगी न आउटसोर्स वाली। हम 58 साल की पक्की नौकरी देंगे। लेकिन, सत्ता में आने के बाद पक्की नौकरी तो दूर कांग्रेस ने एक अपाइंटमेन्ट लेटर भी जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह सुक्खू सरकार की इस युवा विरोधी नीति की कड़ी निंदा करते है। सरकार को चहिये कि वह इस नीति को तुरंत निरस्त करें। इस अवसर पर नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष मनोज लारजे और जगतसुख शक्ति केंद्र के प्रधान अरुण शर्मा भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं