छन्नी के मां -बेटा 14.68 ग्राम चिट्टे के साथ लगे पुलिस के हत्थे, किये गए गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

छन्नी के मां -बेटा 14.68 ग्राम चिट्टे के साथ लगे पुलिस के हत्थे, किये गए गिरफ्तार

 छन्नी के मां -बेटा 14.68 ग्राम चिट्टे के साथ लगे पुलिस के हत्थे, किये गए गिरफ्तार 



फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस थाना डमटाल के छन्नी के माँ -बेटा 14.68 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस के हाथ लगे हैं.

जिन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसी घटनाक्रम पर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से बुधवार करीब 11 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस की टीम ने छन्नी के एक रिहायशी मकान में दस्तक देते हुए 14.68 ग्राम चिट्टा बरामद कर घर की मालकिन व उसके बेटे को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किये गए माँ -बेटे का नाम परमजीत पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र पाल और जसबिंन्द्र पाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र पाल निबासी छन्नी तहसील इंदोरा के रूप में हुई है.

बताया परमजीत के खिलाफ पहले के 8 व राजेंद्र पाल के खिलाफ पहले के 5 मामले भिन्न -भिन्न पुलिस थानो में पंजीकृत हैं.

कोई टिप्पणी नहीं