प्रदेश सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ : किशोरी लाल
प्रदेश सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ : किशोरी लाल
विधायक ने घाड़- वही गांव का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं
बैजनाथ : केवल कृष्ण /
विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने आज बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत वही के गांव घाड़- वही का दौरा कर स्थानीय जनता से भेंट की एवं जनसमस्याएं सुनी और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जहां मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत बेसहारा बच्चों, निराश्रित महिलाओं और जरूरतमंदों को सरकार की ओर से पूर्ण देखभाल और सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से युवाओं को स्वरोजगार हेतु अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती, बागवानी और सिंचाई योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोतरी के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि किसानों और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और योजनाओं का लाभ पहुंचाकर प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानजनक, सुरक्षित और सशक्त जीवन प्रदान करना है।
विधायक ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है, और इसके लिए वे स्वयं गांव-गांव जाकर जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है, और इसके लिए विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए बैजनाथ स्थित पंडित संतराम महाविद्यालय में एम ए के चार विषयों में कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं, जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
इस अवसर पर विधायक किशोरी लाल ने गांव को जोड़ने वाले रास्ते का लोकार्पण कर ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गांव घाड़ वही को सड़क सुविधा से भी जोड़ा जाएगा ताकि लोगों को किसी भी मौसम में आवागमन में कठिनाई न हो।
विधायक ने गांव वही में सिंचाई व्यवस्था सुचारु रखने और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कूहलों के निर्माण एवं साफ सफाई पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए सिंचाई योजनाओं का विस्तार किया जाएगा ताकि उनकी कृषि संबंधी गतिविधियां निर्बाध रूप से चलती रहें।
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि बरसात के समय किसी भी व्यक्ति को जान-माल की हानि होने पर इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें ताकि प्रदेश सरकार द्वारा त्वरित राहत और आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत वही बलवीर ठाकुर, वार्ड सदस्या अनीता देवी, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश चड्ढा, पूर्व प्रधान बिन्ता देवी, पुर्व वार्ड सदस्या सीमा, स्वरूप जोशी, चंद्र शेखर, पंजाब सिंग राणा, संसार चंद, मदन, बलवीर, रणजीत, अशोक, हरनाम, वासुदेव सहित अन्य गांववासी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं