फतेहपुर के टकोली के युबक की दीनानगर में सड़क दुर्घटना में हुई मौत
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
टकोली के युबक की दीनानगर में सड़क दुर्घटना में हुई मौत ,
फतेहपुर बिधायक ने जताया दुख ।🙏
बिकास खँड फतेहपुर की पँचायत टकोली घिरथां के एक युबक की सोमबार को पंजाब के दीनानगर में सड़क दुर्घटना कारण मौत हो गई है ।
पँचायत प्रधान लक्की ने बताया करीब 25 बर्षीय युबक प्रिंस स्पुत्र अशोक कुमार सोमबार सुबह करीब साढे 5 बजे बाईक पर अपने घर से अमृतसर के लिए निकला था ।
कि दीनानगर के समीप एक बड़े ट्राले की चपेट में आ गया ।
जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
दुर्घटना घटने के तुरन्त बाद किसी अन्य बाहन चालक ने उसका पता निकाला ब उसके घर फोन किया । फोन सुनते ही घरबालों के पांब तले की जमीन खिसक गई ।
वहीं पंजाब पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करबाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है ।
वहीं युबक की मौत पर फतेहपुर बिधायक भबानी सिंह पठानिया ने दुःख प्रकट करते हुए मृतक के परिबार के साथ संबेदनाएँ प्रकट की हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं