10.50 लाख की सेब ठगी का मामला ठियोग पुलिस ने सुलझाया,ट्रक चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में
10.50 लाख की सेब ठगी का मामला ठियोग पुलिस ने सुलझाया,ट्रक चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में
( शिमला ब्यूरो गायत्री गर्ग ) सेब से लदे ट्रक को ठियोग से कर्नाटक भेजा, परन्तु 6 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रक कर्नाटक नहीं पहुंचा। तो सेब कारोबारी कुलदीप वर्मा पुत्र ले. लायक राम,
गांव हलाई ने पुलिस में शिकायत दी और 19 सितंबर को शिकायतकर्ता के भतीजे अंकुश वर्मा ने बताया कि चालक का नंबर बंद आ रहा है और ट्रक कर्नाटक भी नही पहुंचा। इस पर कुलदीप वर्मा ने ठियोग थाना में शिकायत दर्ज करवाई।आपको बता दें कि 14 सितंबर को दुकान से अब्दुल अतीक दुकान नंबर 46 एच ब्लाक दावणगेरे, कर्नाटक के लिए सेब से लदा ट्रक भेजा। इसमें सेब की 453 पेटियां थीं। इसकी कीमत 10.5 लाख रुपये थी। सेब को भेजने के लिए ट्रक संख्या एचआर 73 बी 3314 को रविंद्र सिंह, पुत्र रणबीर सिंह, निवासी सोनीपत, हरियाणा से ट्रक किराए पर लिया।
ट्रक को साकिर पुत्र नूर मोहम्मद निवासी खरेली खुर्द मंडी खेड़ा मेवात हरियाणा को चला रहा था। 14 सितंबर को ट्रक में ठियोग से कर्नाटक सेब भेजा गया। 19 सितंबर को शिकायतकर्ता के भतीजे अंकुश वर्मा ने बताया कि चालक का नंबर बंद आ रहा है और ट्रक कर्नाटक भी नही पहुंचा।
तो वहीं डीएसपी ठियोग सिदार्थ शर्मा ने कहा कि ठियोग थाना प्रभारी कुलबीर सिंह ने एक टीम का गठन किया और टीम छानबीन में जुट गई। एक माह के भीतर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं