बॉर्डर सील करने की चेतावनी देने वाले टैक्सी ऑपरेटर मिलकर करें बात :मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
बॉर्डर सील करने की चेतावनी देने वाले टैक्सी ऑपरेटर मिलकर करें बात :मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा पर 20 देशों के प्रतिभागी लेगें हिस्सा
( शिमला ब्यूरो गायत्री गर्ग ) चार दिन तक चलने वाले शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में देश-विदेश के पैराग्लाइडर्स हिस्सा लेकर अपने करतब दिखा रहे हैं इसके शुभारंभ पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. आपदा के बाद सरकार ने युद्ध स्तर पर सभी सड़कों को बहाल करने का काम पूरा कर लिया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसी महीने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आयोजन होने जा रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 20 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव से भी हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार को नए पंख लगेंगे. उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली समेत अन्य पर्यटन स्थलों की तरफ जाने वाली सड़क बहाल कर दी गई है. ऐसे में यहां पर्यटकों का आना पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि शिमला में इस तरह के फेस्टिवल का पहली बार आयोजन हो रहा है. इससे प्रदेश शिमला के साथ प्रदेश भर के पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा.
तो वहीं हिमाचल प्रदेश का बॉर्डर सील करने की चेतावनी देने वाले पंजाब-चंडीगढ़ के टैक्सी ऑपरेटरों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऑपरेटर कभी-भी उनसे आकर मिल सकते हैं.
मुख्यमंत्री हर मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार लगाते हैं. इस दौरान कोई भी उनके साथ आकर मुलाकात कर सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेटर को उनसे मुलाकात कर अपनी परेशानी बतानी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं