सोशल वर्क के छात्रों द्वारा कक्षाओं को बहिष्कार किए हुए आज चार दिन हो गए
सोशल वर्क के छात्रों द्वारा कक्षाओं को बहिष्कार किए हुए आज चार दिन हो गए
( शिमला ब्यूरो गायत्री गर्ग ) आज सोशल वर्क के छात्रों का हड़ताल का चौथा दिन है । सोशल वर्क के छात्रों द्वारा कक्षाओं को बहिष्कार किए हुए आज चार दिन हो गए है। सोशल वर्क के छात्र लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है अपनी मांगों को लेकर आज भी धरने पे बैठे हुए हैं। प्रशासन द्धारा किसी भी प्रकार की बात अभी तक छात्रों ने नहीं की गई है।
पिछले लंबे समय से सोसियोलॉजी और सोशल वर्क का डिपार्टमेंट जो साथ चलता था लेकिन सोशल वर्क के छात्रों के साथ आज भी सौतेला व्यवहार हो रहा है। आपसी मतभेद के कारण छात्रों को आपस में बांटने की कोशिश की जा रही है । इसके अलावा बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जो लगातार छात्रों को परेशान कर रही है। इसमें सबसे पहले पूरे विश्वविद्यालय के अंदर जितनी भी MA है सबसे ज्यादा फ़ीस सोशल वर्क के छात्रों द्वारा दी जाती है। जिसमें 14000 फ़ीस स्टूडेंट्स से ली जाती है। जिसमें फ़ील्ड वर्क के नाम से और स्टडी टूर के नाम से फ़ीस ली जाती है।
लेकिन जब हकीक़त की बात करे ना ही पिछले 6 सालों से छात्रों को फ़ील्ड वर्क के लिए डिपार्मेंट से कोई पैसा नहीं दिया गया हैं और न ही कोई स्टडी टूर करवाया जाता है। स्टूडेंट्स का कहना हैं कि उनको हर हफ्ते फ़ील्ड में जाना होता हैं जिसका पैसा स्टूडेंट्स ख़ुद अपनी जेब से भरता हैं। इसके साथ डिपार्टमेंट के पास सिर्फ़ के प्रोफ़ेसर है जो पिछले कई सालों से अकेले डिपार्टमेंट को चला रहा है। और सोशियोलॉजी और सोशल वर्क का डिपार्मेंट एक होने के वावजूद भी सिर्फ़ 2 रूम ही विभाग के पास है और उसमें सुबह सोशियोलॉजी की कक्षा लगती है
और सोशल वर्क के छात्रों को मजबूरन 1 बजे से 5 बजे तक अपनी कक्षा लगानी पड़ती है। जिसमें बहुत से छात्र दूर दराज के इलाकों से अपनी कक्षा लगाने आते है कक्षा देर से लगने के कारण ना ही वे अच्छे से अपनी स्टडी ठीक से कर पा रहे हैं और न ही घर से टाइम से पहुंच पा रहे हैं। और इसके साथ सोशल वर्क के स्टूडेंट्स को रिसर्च भी करनी पड़ती है न ही विभाग के पास अपनी कंप्यूटर लैब है जिससे उनकी रिसर्च करने के काम में भी अनेक बाधाएं आ रही है। सोशल वर्क के छात्रों का साफ़ मानना है कि जब तक उनको अलग से डिपार्टमेंट नहीं दिया जाता प्रॉपर लैब की सुविधा नहीं दी जाती । क्लास की टाइमिंग सुबह नहीं हो जाती और
आज तक जो पैसा पिछले कुछ सालों से स्टूडेंट्स से फील्ड वर्क और स्टडी टूर के नाम से लिया गया है उसके लिए कमेटी और उस पैसे का पूरा ब्यौरा प्रशासन द्धारा नहीं दिया जाता तब तक अपने हक की लड़ाई निरंतर लड़ते रहेंगे और मांगे पूरी होने तक क्लॉस का बहिष्कार करेगें। हालांकि आज प्रशासन ने छात्रों से मिलने की कोशिश की और डिपार्टमेंट के सभी टीचर के साथ बैठक की गई जिसमें विभागाध्यक्ष अनुपमा भारती, निरंजना भंडारी, अश्वनी भी शामिल थे। DS ने छात्रों को आश्वासन तो दिया की आने वाले समय में मांगों को सुना जाएगा।लेकिन छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को लिखित में नहीं दिया जाता या पूरा सुना नहीं जाता तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। छात्रों ने तीन दिन का समय प्रशासन को दिया है अगर तीन दिन में उनकी मांगे नहीं सुनी जाती तो उसके बाद भूख हड़ताल पे जाएंगे । छात्रों का कहना है पूरे प्रदेश से उनके समर्थन के लिए लोग जुट रहे है और सबके समर्थन के साथ ही इस लड़ाई को जारी रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं