लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे, ज्वाली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में हजारों लीटर पानी नालियों में बह रहा - Smachar

Header Ads

Breaking News

लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे, ज्वाली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में हजारों लीटर पानी नालियों में बह रहा

लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे, ज्वाली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में हजारों लीटर पानी नालियों में बह रहा

जल जीवन मिशन के तहत एक तरफ सरकार ने हर घर नल हर घर जल की योजना चलाकर लोगों को सुविधा प्रदान की है

तो वही अब विभाग की लापरवाही से इस योजना का मजाक वन रहा है और लोगों को पीने के पानी की बजाय हजारों लीटर व्यर्थ पानी नालियों में बह रहा है और लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं

जी हां बात करते हैं जिला कांगड़ा के एकमात्र मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के गृह क्षेत्र की अपनी नगर पंचायत ज्वाली के वार्ड नं 2 के मकड़ाहन गाँव के दो दर्जन घरों के लोग पिछले 10 दिनों से पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं

स्थानीय बाशिंदे दिलबाग सिंह ,राजीव सिंह, ज्ञान सिंह गुलेरिया, छज्जू राम पठानिया, सुभाष चंद, रविंद्र सिंह, पवन गुलेरिया, कुलदीप सिंह ,अशोक गुलेरिया, राजेंद्र सिंह,ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने सड़क की साइड में नालियों को वनाने का कार्य कर रहा है और ठेकेदार ने जेसीबी लगाकर घरों के पीने के पानी की सप्लाई की पाईप तोड़ दी है जिसे आज तक ना तो लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार वनाया है और न ही जल शक्ति विभाग बना रहा है। उन्होंने कहा कि हमें वॉशरूम के लिए कपड़े धोने के लिए और पीने के पानी की काफी किल्लत हो गई है।

लोगों का कहना है कि जल शक्ति विभाग को लोगों के पीने के पानी का कोई ना कोई प्रबंध करना चाहिए लेकिन विभाग शिकायत के बावजूद भी अनाकानी कर रहा है।

लोगों को कहना है कि हमने जल शक्ति विभाग के जेई को बार-बार कहा लेकिन जेई का एक ही जवाब है की हमारे पास लेबर नहीं है आप अपनी लेबर लगाकर खुद बनाएं

लोगों का कहना है कि हमने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है

अब लोगों ने जल शक्ति विभाग को चेताया हैं कि अगर विभाग एक-दो दिन में इसे ठीक नहीं करता तो जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर खाली घड़े लेकर धरना- प्रदर्शन किया जाएगा ।

वंही इस संबंध में जल शक्ति विभाग ज्वाली के एसडीओ पवन कौंडल ने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है कि नगर पंचायत जवाली के वार्ड नंबर 2 मकड़ाहन में लोगों को पिछले 10 दिनों से पीने के पानी की समस्या आ रही है उन्होंने कहा की इस संबंध मे जेई को तुरंत निर्देश देकर इसे शीघ्र ही ठीक किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं