जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर रैहन के समीप गड्डो की भरमार ,
जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर रैहन के समीप गड्डो की भरमार ,
बाहन चालक हो रहे दुर्घटना का शिकार
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
लोक निर्माण बिभाग उपमण्डल रैहन के तहत पड़ते जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते कस्बा रैहन के चूहे दा तालाब नामक स्थान पर सड़क पर बने बड़े -बड़े गड्ढे आये दिन दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।
स्थानीय महिला बीना देबी ब दुकानदार चन्नी सिंह ने बताया चूहे दा तालाब नामक स्थान पर पड़ते सड़क पर बने गड्डो कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं ।
जिनमे ज्यादातर दोपहिया बाहन चालक शामिल होते हैं ।
इसका कारण यह भी है कि जब रात के समय सांमने से कोई बाहन आता है तो दोपहिया बाहन चालक अपनी बाइक या स्कूटी को जैसे ही सड़क के एक छोर की तरफ करता है तो बाइक य्या स्कूटी किसी न किसी गड्ढे में स्किट होती हुई चालक को घायल कर जाती है ।
उंन्होने ब अन्य लोगों ने सरकार ब बिभाग से उक्त जगह पर बने गड्डो को भरने की अपील की है ताकि कोई अनहोनी घटना घटने से बच पाए ।
वहीं इस पर जब बिभागीय SDO मिस्टर अमित के साथ बात की तो उन्होने कहा उक्त स्थान पर गड्ढे होने की जानकारी है ।
वहीं ठेकेदार को भी उक्त गड्डो को भरने बारे कहा हुआ है ।
फिर भी एक बार फिर ठेकेदार को मौसम ठीक होते ही उक्त मार्ग पर बने गड्डो को भरने बारे सख्त आदेश किये जाएंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं