हिमाचल का सबसे लंबा पुल बहुत जल्द विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में बन कर तैयार होने वाला है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल का सबसे लंबा पुल बहुत जल्द विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में बन कर तैयार होने वाला है।

 हिमाचल का सबसे लंबा पुल बहुत जल्द विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में बन कर तैयार होने वाला है।


फतेहपुर :  बलजीत ठाकुर /

इससे पूर्व जिला ऊना में बन रहे पुल पहले नंबर पर था जिसकी लंबाई 773 मीटर है जो अब दूसरे स्थान पर होगा

बताते चलें कि 800 मीटर लंबा यह पुल 103.65 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा

इस पुल की खासियत यह है कि पोंग डैम की सुरक्षा की दृष्टि से रात के समय में वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध है जिससे बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इस पुल के तैयार होने पर आम जनता को इसका सीधा फायदा होगा

सथाना से लेकर टैरेसा तक बनने वाले इस पुल की घोषणा केंद्रिय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हिमाचल के दौरे के दौरान की थी तथा इससे जिला कांगड़ा के साथ लगते पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों को सीधा फायदा होगा

Hppwd फतेहपुर अभियंता ने मीडिया को बताया कि 800 मीटर लंबे इस पुल का बजट केंद्र सरकार द्वारा 103.65 मजूर किया जा चुका है तथा बहुत जल्द इसकी टेंडरिंग प्रकिया को पूरा कर इस पुल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं