ज्वाली में मेगा मॉक ड्रिल सम्पन्न,भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से बचाई 40 जाने
ज्वाली में मेगा मॉक ड्रिल सम्पन्न,भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से बचाई 40 जाने
सरकाघाट,
उपमण्डल सरकाघाट के ज्वाली में आज शुक्रवार को मेगा मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने बताया कि मेगा मॉक ड्रिल का उद्देश्य उपमण्डल में भूस्खलन, बादल फटने के कारण बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए तत्परता और प्रतिक्रिया को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल के लिए सरकाघाट की ग्रांम पंचायत पटड़ीघाट के ज्वाली गांव को चुना गया था क्योंकि यह आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है। गत वर्ष भी यहाँ भूस्खलन से भारी तबाही हुई थी तथा भविष्य में ऐसी तबाह न हो और समय रहते राहत कार्य शुरू हो सके इसके लिए इस मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन ज्वाली में किया गया।
मॉकड्रिल में भूस्खलन व बादल फटने से हुई तबाही जैसा परिदृश्य बनाया गया था। सभी विभागों ने इस अभ्यास में सक्रिय तौर पर भाग लिया।
आपदा की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीएम स्वाति डोगरा ने स्वास्थ्य, पुलिस, गृह रक्षक, अग्निशमन विभाग, पटवारी व आपदा मित्रों को आपदा स्थल पर पहुचने के निर्देश दिए। कुछ ही देर में राहत दल आपदा स्थल पर पहुँच गया तथा राहत कार्य शुरू किया।
इस दौरान अग्निशमन विभाग, गृह रक्षक व आपदा मित्रों व टास्क फोर्स के स्वयं सेवकों ने आपदा में घायल व फसे 40 लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थल व मैडिकल कैम्प पहुँचाया जिनमें 30 व्यस्क, 10 बच्चे शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग से आए डॉक्टर व कर्मियों ने घायलों का मैडिकल कैम्प में उपचार किया तथा उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया तथा गम्भीर घायलों को बल्द्वाड़ा अस्पताल भेजा गया।
इस दौरान कमांड कैम्प व रिलिफ कैम्प भी स्थापित किया गया था। आपदा से प्रभावित लोगों को रिलिफ कैम्प में उनके खानपान व उचित ठहराव की व्यवस्था की गई थी तथा उन्हें राहत साम्रगी भी दी गई। एसडीएम ने घटना स्थल का दौरा भी किया तथा कमांड कैम्प से स्थिति के पल पल की खबर ली व आवश्यक कार्यवाही की।
एसडीएम ने कहा कि यह मॉकड्रिल महत्वपूर्ण है क्योंकि आपदा की स्थिति में धरातल स्तर पर सभी विभागों में पूरी तरह समन्वय स्थापित होना अति आवश्यक है।
इस दौरान विभिन्न विभागों ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए उपलब्ध संसाधनों का उचित प्रयोग कर, आपदा के दौरान लोगों के जानमाल की सुरक्षा संबंधी प्रभावी कदम उठाए व लोगों की जान बचाई।
लोेेेेेक निर्माण विभाग द्वारा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों व अवरूद्ध सड़कों से पेड़ हटाए व वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की।
उन्होंने कहा कि यह मेगा मॉकड्रिल प्रभावी आपदा, घटना प्रतिक्रिया योजना और कमियों को दर्शाने व उनके समाधान में बहुत प्रभावी होगी।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार ढलवान जगदीश चंद, एसडीएम कार्यालय सरकाघाट अधीक्षक व कार्यालय कानूनगो एसडीएम कार्यालय सरकाघाट सुरेन्द्र कुमार, मॉक ड्रिल ऑब्जर्वर आईटीबीपी निरिक्षक सुनील कुमार, वरिष्ठ/खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ देश राज, खाद्य व आपूर्ति विभाग निरिक्षक पंकज शर्मा, एएसआई हटली रमेश कुमार, लीड फायरमैन हेमराज, गृहरक्षक कमांडैन्ट मेहर चंद, सहायक अभियंता लोनिवि, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग, सहायक अभियंता विद्युत विभाग, आपदा मित्र, टास्क फोर्स के स्वयं सेवक, विभिन्न विभागो के कर्मचारी व अन्य क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं