पार्वती नदी के किनारे सैल्फी लेते नदी में गिरी महिला, हुई मृत्यु
पार्वती नदी के किनारे सैल्फी लेते नदी में गिरी महिला, हुई मृत्यु
दिनांक 26.06.2024 को समय करीब 06.30 बजे शाम, पुलिस चौकी मनीकर्ण से सूचना प्राप्त हुई कि, एक महिला पर्यटक कटागला के पास पार्वती नदी के किनारे फोटो लेते समय अचानक पांव फिसलने के कारण नदी में गिरकर बह गई, जो पुलिस द्वारा छानवीन पर उक्त महिला का नाम श्रीमती कविता पत्नी श्री अजय निवारण निवासी गांव, डाकघर व जिला झज्जर, हरियाणा व उम्र 31 साल पाया गया, जिसकी तलाश जारी थी, जो आज दिनांक 27.06.2024 को पुलिस, रैस्क्यू टीम व स्थानीय लोगों द्वारा मृतक महिला के पति श्री अजय निवारण की मौजूदगी में सुमा-रोपा के पास पार्वती नदी के किनारे उक्त महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जिसकी शिनाख्त अजय निवारण द्वारा अपनी पत्नी कविता के रूप में की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं