चंबा में आरटीआई कार्यकर्ता को सड़क पर दौड़ा कर पीटा महिलाओं ने - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा में आरटीआई कार्यकर्ता को सड़क पर दौड़ा कर पीटा महिलाओं ने

चंबा में आरटीआई कार्यकर्ता को सड़क पर दौड़ा कर पीटा महिलाओं ने


( चम्बा: जितेन्द्र खन्ना ) चम्बा जिला में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को महिलाओं द्वारा खींचकर सड़क मार्ग से कहीं ले जाया जा रहा है।  दरअसल यह मामला चम्बा  जिला के अंतर्गत आने वाले तेलका क्षेत्र है जहां एक आरटीआई कार्यकर्ता को सरेआम महिलाओं द्वारा पड़कर उसे पंचायत घर में लिया जा रहा है और महिलाओं ने यह इल्जाम लगाया है कि यह आरटीआई कार्यकर्ता उनके पंचायत के कामों मैं अड़चन  डालने का काम करता है और हर कार्य की वह आरटीआई निकलवा कर वहां के विकास कार्यों को रुकवा देता है । 

वहीं दूसरी और पीड़त आरटीआई कार्यकर्ता सोभियां राम मैं पत्रकार वार्ता के माध्यम से कहा कि उन्होंने अपनी पंचायत में बने पनिहार को ना उखाड़ने को लेकर कहा था उसके बाद कुछ महिलाओं ने उन्हें पकड़ा और उनके साथ बदसलूकी  करी है उनसे मारपीट भी करी है ऐसे में पंचायत का प्रधान बोल रहा था कि इसको थप्पड़  मारो मैंने सीसीटीवी बंद कर दिया है प्रधान और एक वार्ड मेंबर पति ने भी मुझे पंचायत मैं मारने का प्रयास किया ।

जब इस बारे में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सलूणी  थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है कि कुछ महिलाओं ने एक आरटीआई कार्यकर्ता के साथ मारपीट की है और गांव वालों ने इल्जाम लगाया है कि वह आईटीआई कार्यकर्ता उन्हें काम नहीं करने देता है जिसकी वजह से गांव में विकास के कार्य रुक गए हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति द्वारा उनके पास शिकायत दर्ज करवाई गई है और उस शिकायत को उन्होंने एस एच ओ को  फॉरवर्ड कर दिया है और छानवीन के  बाद जो भी बात सामने आएगी उसी के हिसाब से इसपर  उचित कार्रवाई होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं