हमीरपुर में इनकम टैक्स और ईडी की बड़ी रेड
हमीरपुर में इनकम टैक्स और ईडी की बड़ी रेड
हमीरपुर के एक बड़े सर्राफ व्यापारी और दो शराब ठेकेदारों के अलग-अलग प्रतिष्ठानों व आवास पर इनकम टैक्स और ईडी ने संयुक्त रूप से रेड डाली। रेड के दौरान दुकान और आवास के बाहर सीआरपीएफ जवानों का भी पहरा लगा हुआ है। केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई से व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया है। हमीरपुर में शराब के कारोबारी के पक्का भरो और बोहणी इलाके में आवास के बाहर रेड जारी है। किसी को भी अंदर बाहर आने - जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। दोनों जांच एजेंसी के अधिकारी व कर्मचारी दुकानों व आवास पर जांच कर रहे हैं, जबकि इनके प्रतिष्ठानों के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। बताया जा रहा है कि संपत्ति से मामले को लेकर ही यह रेड पड़ी है। यह मामला आयकर के भुगतान से जुड़ा लग रहा है।
बता दें कि पिछले दिनों एक वीडियो भी लेनदेन के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था। इसमें 5 करोड़ के लेनदेन की बात कही गई थी। उसके साथ भी इस रेड को जोड़ा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं