रांची पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा - Smachar

Header Ads

Breaking News

रांची पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

रांची पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा 


पुलिस को जानकारी मिली थी कि रॉयल रेजिडेंसी होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट का कारोबार चलाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि ये होटल 51 कमरो का है और इसके जो मालिक हैं वो सेक्स रैकेट का संचालन करते हैं. इनके होटल में देश के पूर्वोत्तर राज्यों से कई युवतियां आती थी, जिनसे देह व्यापार कराया जाता है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आये लोगों से पूछताछ कर रही है. एक बड़े गिरोह के पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है।

रांची पुलिस ने राजधानी के व्यस्ततम इलाके स्टेशन रोड में सेक्स रैकेट का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा को यह सूचना मिली थी कि होटल रॉयल रेसीडेंसी, होटल सिटी पैलेस, होटल सबरंग और आसपास के होटलों में रांची पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर सिटी डीएसपी केबी रमण के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चुटिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की. पुलिस ने सेक्स रैकेट मामले में यह कार्रवाई की।

पुलिस ने होटल से नौ युवतियों को हिरासत में लिया. इसके अलावा होटल के मालिक प्रिंस खुराना समेत नौ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. सभी युवतियां पश्चिम बंगाल की रहनेवाली बतायी जा रही हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं