नशीला पदार्थ सुघाकर नगदी व जेवर पर किया हाथ साफ
नकुड मे चोरों ने घर मे रह रही अकेली महिला क़ो बनाया निशाना नशीला पदार्थ सुघाकर नगदी व जेवर पर किया हाथ साफ
सहारनपुर : नकुड में दिनदहाड़े चोरों ने पुलिस को दी चुनौती नकुड़ की ऋद्धा कॅलोनी मे रविन्द्र निवासी ग्राम हाथीकरोता जिला शामली किराए पर अपनी पत्नी के साथ रहते है और रविन्द्र अक्सर काम से घर से बाहर रहते हैं इसी का फायदा उठाकर चोरो ने घर मे घूस कर महिला को नशीला पदार्थ सुघाकर नगदी व जेवरात पर किया हाथ साफ पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर घटना की जानकारी दी हैं |पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई हैं|
कोई टिप्पणी नहीं