मोमोज खिलाने के बहाने किया अपहरण,गैंगरेप और सिर कुचल कर घटना को दिया अंजाम - Smachar

Header Ads

Breaking News

मोमोज खिलाने के बहाने किया अपहरण,गैंगरेप और सिर कुचल कर घटना को दिया अंजाम

 मोमोज खिलाने के बहाने किया अपहरण,गैंगरेप और सिर कुचल कर घटना को दिया अंजाम



दिल्ली में हैवानियत वाली वारदात सामने आई है| यहां पड़ोस के रहने वाले दो आरोपियों ने मोमोज खिलाने के बहाने मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया| बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया| शोर मचाने पर मासूम की ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी| पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है| पुलिस ने दोनों आरोपियों को  किया गिरफ्तार | 

आपको बता दे, कि घटना गुरुवार-शुक्रवार की रात की है| सेक्टर-6 की रहने वाली एक बच्ची खाना खाकर अपने घर के बाहर टहल रही थी| आरोपी उसे मोमोज खिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर ले गए|आगे जाकर उसका अपहरण  कर लिया और उसके साथ गैंगरेप किया|पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने बच्ची के चेहरे को ईंट-पत्थर से कुचल दिया| उसका शव खाली प्लाट में छोड़कर फरार हो गए|  क्राइम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर जांच की है|

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 12:29 बजे पीसीआर कॉल के जरिए नरेला इलाके में 10 साल की बच्ची के गायब होने की सूचना मिली| मौके पर जाकर पता चला कि बच्ची रात करीब 9:45 बजे घर से खाना खाकर बाहर टहल रही थी, तभी अचानक वह गायब हो गई| काफी देर तक उसे खोजा गया लेकिन उसका पता नहीं चला| देर रात पुलिस को सूचना दी गई| पुलिस ने बच्ची को तलाशना शुरू किया| घर से कुछ ही दूरी पर खाली प्लाट में बच्ची का कुचला हुआ शव बरामद हुआ| पुलिस ने शव के पास से ईंट और पत्थर बरामद किए| पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की| पता चला कि बच्ची को पड़ोस के ही रहने वाले राहुल के साथ देखा गया था| पुलिस उसके घर पहुंची वहां राहुल नहीं था| सर्विलांस के जरिए राहुल को हिरासत में लिया गया| पूछताछ में पता चला कि उसके साथ गांव का ही देवदत्त भी था| दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया| 

आरोपी राहुल ने बताया कि बच्ची घर के बाहर टहल रही थी| उसे देखकर उनकी नीयत बिगड़ गई| वह उसे मोमोज खिलाने के बहाने ले गए| उसे प्लाट पर ले जाकर उसके साथ दोनों ने बारी-बारी से रेप किया| बच्ची ने शोर मचाने की कोशिश की इसी डर से आरोपियों ने उसकी ईंट और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी| वारदात के बाद बच्ची के परिजनों में चीख-पुकार मच गई| पिता ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की है| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट, अपहरण और रेप की संगीन धाराएं लगाई हैं|















कोई टिप्पणी नहीं