ब्यास नदी में गिरा कैटर ट्रक, चालक लापता, पुलिस तलाश में जुटी
ब्यास नदी में गिरा कैटर ट्रक, चालक लापता, पुलिस तलाश में जुटी
रात करीब 12:30 बजे जैसे ही कैंटर ट्रक कुल्लू से तकरीबनि तीन किलोमीटर दूर बाशिंग के समीप पहुंचा तो चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधा ब्यास नदी के बीच जा गिरा।
एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। लापता चालक की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं